abhiwrites

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -05-May-2023

वो अपनी क़िस्मत आजमा रहे है।

मुझसे कह रहे,आप अपना बना रहे है।

मैंने इश्क़ की बादशाहत कब की खो दी।
देखो वो मुझे कैसे पागल बना रहे है।

एक तूने समझा होता अगर मुझे।
तो ये भी खामोश होते जो मुझे खामोश करा रहे है।

गुज़रे पल सुकूँ दे जाते है।
बस वो लम्हें सोच सोच मुस्कुराते जा रहे है।

उम्मीदों का सिलसिला जारी न रहा।
ज़िंदगी है,जीनी है, बस ये सोचकर जीते जा रहे है।

#Abhiwrites ❣

   13
4 Comments

बेहतरीन सृजन

Reply

Punam verma

06-May-2023 08:48 AM

Very nice

Reply

Abhinav ji

06-May-2023 08:07 AM

Very nice 👍

Reply